दादी मां के नुस्खे

ह्ल बरसात के मौसम में बालों में हफ्ते में कम से कम दो बार नारियल तेल से हेयर मसाज जरूर करें। इससे बालों में चमक आएगी और बाल मजबूत होंगे।
ह्ल नीम के पत्तों को पानी में उबाल कर जब पानी आधा रह जाए, तो उसे ठंडा होने दें। इस पानी से बाल धोने के बाद, फिर गुनगुने पानी से बाल धोएं।
ह्ल बरसात में आप आंवला, रीठा और सिकाकाई का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह बालों को पोषण देने के साथ-साथ स्कैल्प को भी साफ करता है।
ह्ल बालों से अतिरिक्त नमी हटाने के लिए बेसन और दही का पेस्ट भी लगा सकते हैं।

Email : feature@divyahimachal.com
पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।