नगरोटा बगवां में खुलेगा नौकरियों का पिटारा; आज से 34 राष्ट्रीय; 17 स्थानीय, तीन बहुराष्ट्रीय कंपनियां लेंगी इंटरव्यू

टीम— नगरोटा बगवां, शिमला

नगरोटा बगवां में 25 से 27 जुलाई तक आयोजित होने वाला रोजगार मेला ऐतिहासिक होगा, जो लगातार तीन दिन तक चलेगा। पांचवीं से स्नातकोत्तर युवाओं के लिए घर-द्वार पर रोजगार के अवसर लेकर आया रोजगार मेला इसलिए भी अभूतपूर्व होगा, क्योंकि इसमें 34 राष्ट्रीय,17 स्थानीय तथा तीन बहु राष्ट्रीय कंपनियां एक साथ 4134 नौकरियों का पिटारा लेकर आ रही हैं। ये शब्द श्रम एवं रोजगार कार्यालय मंडी, चंबा और धर्मशाला की प्लेसमेंट अधिकारी विप्लव ठाकुर, तनु भारती और स्नेहा राणा ने पत्रकार वार्ता में कहे। मेले में ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह से साक्षात्कार लिए जाएंगे, जबकि 25 जुलाई को सिर्फ ऑफलाइन ही साक्षात्कार होंगे। रोजगार कार्यालय ने आवेदकों को आधार कार्ड, बायोडाटा, पंजीकरण कार्ड, फोटो व योग्यता प्रमाण पत्र सहित फॉर्मल ड्रेस में प्रस्तुत होने को कहा है।

मेले में पांचवीं से दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए 1050, आईटीआई के लिए 1270, डिप्लोमा धारकों के लिए 634, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए 970, फार्मा के लिए 60, बीटेक के लिए सात, एमबीए के लिए 22 तथा नर्सिंग के लिए 121 पद निर्धारित हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी भी संपर्क में है, अगर मुमकिन हुआ, तो 500 पद और बढ़ जाएंगे। अभ्यर्थियों को योग्यता अनुसार 10 से 40 हजार तक प्रति माह कमाने का सुनहरा मौका है। जो कंपनियां साक्षात्कार में किसी कारणवश मौजूद नहीं हो सकेंगी, वे ऑनलाइन वर्चुअल साक्षात्कार लेंगी। इसके लिए अभ्यर्थी क्षेत्रीय कार्यालय धर्मशाला के फेसबुक पेज पर सभी कंपनियों, पदों, योग्यता तथा वेतन आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।