SAFF Championship : फाइनल में कुवैत को 5-4 से हरा पेनल्टी शूटआउट में जीता भारत

एजेंसियां— बंगलुरु

सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय फुटबॉल टीम ने कुवैत को हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने नौवीं बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया। भारत ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हराया। बंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। उसके 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई भी टीम दूसरा गोल नहीं कर सकी। ऐसे में मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ। भारत ने नौवीं बार इस खिताब को अपने नाम किया है। भारत इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में चैंपियन बना था। हाफ टाइम पर दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहा। इसके बाद रेफरी ने कई यलो कार्ड निकाले।

75वें मिनट में भारत के रोहित कुमार पीला कार्ड मिला। उनसे पहले कुवैत के रेडा हनी, अब्दुल्ला अमर, मोहम्मद अब्दुल्ला और अहमद धहफेरी, हमद अल कलफ और मोहम्मद दाहम को पीले कार्ड मिले, जबकि टीम इंडिया से आशिके कुरियन को यलो कार्ड मिले। शुरुआती 15 मिनट में 0-1 से पिछडऩे के बाद लालिंन जुवाला चांग्ते ने हाफ टाइम से पहले टीम इंडिया को बराबरी दिलाई। चांग्ते ने 38वें मिनट पर गोल दागा। उन्होंने सहल के क्रॉस पर गोल किया, जो सहल ने कप्तान सुनील छेत्री के पास पर दिया था। दरअसल, बॉक्स के सेंटर से छेत्री ने अपने लेफ्ट की ओर खड़े सहल को पास दिया, जिसे सहल ने क्रॉस कर वापस चांग्ते के पास पहुंचाया और चांग्ते ने कुवैती गोलकीपर को छकाने में कोई गलती नहीं की।