शिमला के सवा दो साल के युवान का नाम इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में, लोगो देखकर बताए 62 ब्रांडेड गाडिय़ों के नाम

नगर संवाददाता-ऊना
शिमला के सवा दो साल के युवान को ब्रांडेड गाडिय़ों के नाम रटने का ऐसा शौक चढ़ा कि आज युवान का नाम इंडिया वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। इंडिया वल्र्ड रिकॉर्ड द्वारा वर्चुअल माध्यम से युवान अत्री की परीक्षा ली। इसमें युवान ने स्क्रीन पर लोगो देखकर 62 गाडिय़ों के नाम बता दिए। युवान से पहले कर्नाटक के तीन साल का बच्चा लोगो देखकर 52 गाडिय़ों के नाम बता चुका है। अब उक्त रिकॉर्ड युवान ने तोड़ दिया है और नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। देश भर में युवान सबसे कम उम्र का बच्चा बन गया है।

बताते चले कि युवान का जन्म नौ अप्रैल 2021 को हुआ है। इसी वर्ष जनवरी माह में युवान अपने माता-पिता के साथ जयपुर की फ्लाइट में जा रहा था। उस समय फ्लाइट में उसने मोबाइल फोन पर एक ऐप के माध्यम से इन गाडिय़ों के फोटो देखे थे, जबकि उसके बाद घर में म्यूट चल रहे टेलीविजन पर गाडिय़ों की तस्वीरें देखकर यह बालक उनके नाम बताने लगा। अपने बच्चे की प्रतिभा देखकर उसके माता-पिता हैरान हो गए थे। उसी क्षण माता-पिता ने अपने बच्चे की प्रतिभा को निखारने के लिए कई बार उसका परीक्षण भी किया। इसी बीच उन्होंने इंडिया वल्र्ड रिकॉर्ड में संपर्क किया, जिसके चलते अब युवान का नाम देश भर में सबसे छोटी उम्र में 62 गाडिय़ों के नाम लोगो देखकर बताने की सूची में दर्ज हो गया है। अब युवान के माता-पिता ने लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में भी संपर्क करते हुए अपने बालक का नाम दर्ज करवाने का प्रयास शुरू कर दिया है।