भारी बारिश से तबाही का फिर वही मंजर…

हिमाचल प्रदेश में इस बरसात ने इतने गहरे जख्म दिए हंै जिन्हें निकट भविष्य में भुला पाना बहुत मुश्किल होगा। पहले पिछले महीने जुलाई की 9 और 10 तारीख को भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जल स्तर काफी अधिक होने के कारण नदी अपने साथ सैकड़ों जिंदगियों को बहा ले गई। भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए जिससे मंडी, कुल्लू और मनाली में राष्ट्रीय राजमार्ग, फोरलेन, सडक़ें, पेयजल की कई स्कीमें तथा हजारों की संख्या में लोग हताहत हुए।

सरकार, प्रशासन तथा सामाजिक संगठनों एवं आम जनमानस के पूरे सहयोग की मदद से हालात कुछ काबू में आने लगे थे कि कुदरत ने 13,14 और 15 अगस्त को एक बार फिर वहीं मंजर दोबारा दिखा दिया। भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से हिमाचल प्रदेश का कोना-कोना कांप गया।

-राजेश राणा, नालागढ़