Cricket Asia Cup 2023 : गत चैंपियन श्रीलंका ने पांच विकेट से हराया बांग्लादेश

एजेंसियां— कैंडी
गत चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप-2023 में जीत के साथ आगाज़ किया है। टीम ने ग्रुप-बी के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया। टीम ने वनडे एशिया कप में बांग्लादेश को नौ साल बाद हराया है। श्रीलंका को आखिरी जीत 2014 में मीरपुर के मैदान पर मिली थी। बांग्लादेश ने श्रीलंका को 165 रनों का टारगेट दिया है। जवाब में श्रीलंका ने 39 ओवर में पांच विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले। चरिथ असालंका और सदीरा समरविक्रमा ने अद्र्धशतकीय पारियां खेलीं।

सदीरा समरविक्रमा ने वनडे करियर की चौथी फिफ्टी जमाई। उन्होंने 54 रनों की पारी खेली। 77 गेंद की पारी में समरविक्रमा ने 70.13 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके शामिल रहे। 165 रन के छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत खराब रही। टीम के ओपनर्स 15 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। 43 रन पर टीम ने तीसरा विकेट भी गंवा दिया। यहां से सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असालंका ने श्रीलंका की पारी संभाली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप की। समरविक्रमा ने 60 गेंद पर अपने 50 रन भी बना लिए।