इस विनाश को राष्ट्रीय आपदा घोषित करो…

इस वर्ष की बरसात ने जिस तरह का भयंकर, विनाशक और व्यापक कहर हिमाचल प्रदेश के हर एक जनमानस पर डाला है, वो पूरे भारतवर्ष और दुनिया के सामने साफ दिखाई दे रहा है। इस साल हुई भारी बारिश से भूस्खलन, बाढ़ और मकानों एवं सडक़ों के पूर्णतया क्षतिग्रस्त होने से हिमाचल प्रदेश का कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रह पाया। अभी भी बरसात का मौसम अपने चरम पर है। हिमाचल का प्रत्येक निवासी कुदरत के इस भयानक रूप के आगे बेबस और लाचार नजऱ आ रहा है। अभी तक इस प्राकृतिक आपदा से लगभग 350 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है और हजारों की संख्या में लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ रही है। इस तरह के विनाश को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए।

-राजेश राणा, नालागढ़