आयुष्मान योजना का लाभ सभी को नहीं मिलता…

केंद्र सरकार की गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा आयुष्मान भारत योजना के तहत दी जा रही है। सरकार ने इस योजना को लागू कर गरीब लोगों को महंगे इलाज से मुक्ति दिलाने के लिए एक अच्छी पहल की है। बहुत से गरीब लोग इसका लाभ ले चुके हैं, बहुत से ले रहे होंगे और भविष्य में बहुतेरे लेंगे भी। हमारे देश में गरीबी बहुत है, इसलिए सरकार को ऐसी योजनाएं समय-समय पर अमल में लानी ही चाहिए। लेकिन यह भी जरूरी नहीं है कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ सभी गरीबों को मिल रहा होगा, और दूसरा समृद्ध लोग भी इसका फायदा देश में फैले भ्रष्टाचार के कारण जरूर ले रहे होंगे। कुछ समय पहले पंजाब में बुुुढ़ापा पेंशन फर्जीवाड़ा सामने आया था। और भी फर्जीवाड़े सामने आए हैं। सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि सभी गरीब लोगों को इस योजना का लाभ मिले।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा