पतंजलि फूड्स की तिनसुकिया में ऑयल पाम मेगा प्लांटेशन ड्राइव

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—नई दिल्ली

भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में ऑयल पाम के इतिहास में एक अभूतपूर्व परिवर्तन की शुरुआत में पतंजलि फूड्स लिमिटेड (जिसे पहले रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) ने कृषि विभाग, असम सरकार द्वारा तिनसुकिया जिले में आयोजित ऑयल पाम मेगा प्लांटेशन ड्राइव में भाग लिया। भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने भारत में ऑयल पाम उच्चतम तेल उपज वाली फसल की खेती के क्षेत्र को बढ़ाकर अवसरों की व्यापकता बढ़ाने के लिए, पूर्वोत्तर राज्य विशेष ध्यान देने के साथए अगस्त 2021 में खाद्य तेल ऑयल पाम पर राष्ट्रीय मिशन शुरू किया। एनएमईओ ओपी की निरंतर सफलता के साथ, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने ऑयल पाम के लिए कृषक समुदाय पर ध्यान केंद्रित करने और प्रेरित करने के लिए 25 जुलाई से पांच अगस्त, 2023 तक राष्ट्रीय स्तर का मेगा ऑयल पाम प्लांटेशन ड्राइव शुरू किया था।

64,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में पाम वृक्षारोपण के साथ भारत में सबसे बड़ी तेल पाम वृक्षारोपण कंपनियों में से एक होने के नाते, पतंजलि फूड्स लिमिटेड (पीएफएल) ने संबंधित राज्य सरकारों के सहयोग से मेगा ऑयल पाम वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। ये अभियान भारत के छह राज्यों (आंध्र प्रदेश, कर्नाटक तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड) के आबंटित 13 जिलों और 14 ब्लॉकों में आयोजित किए गए थे।