प्री-पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप को सितंबर में खुलेगा पोर्टल, विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र तैयार रखने के आदेश

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

प्री और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए सितंबर माह पोर्टल आवेदनों के लिए खुल जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने इस स्कीम का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों के सभी प्रमाणपत्र अभी से तैयार रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि बाद में आवेदन के लिए कोई परेशानी न हो व विद्यार्थियों के आवेदन आधे-अधूरे विभाग के पास न पहुंचे। इसके अलावा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के बैंक खातों को जल्द आधार से जोडऩे के लिए कहा गया है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यार्थियों के अधूरे आवेदनों व खाते से आधार न जुड़े होने के चलते सैकड़ों विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप अभी तक जारी नहीं हो पाई है। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा इन दिनों विद्यार्थियों के खातों को आधार से जोडऩे की प्रक्रिया पूरी करवाई जा रही है। अब शिक्षा विभाग ने पोर्टल खुलने से पहले ही सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश सभी जिला उपनिदेशकों, कालेज व स्कूल प्रधानाचार्य को जारी किए हैं। प्री व पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का लाभ एससी व एसटी वर्ग के हिमाचली बोनोफाइड विद्यार्थियों को मिलता है।