महंगाई से कुछ तो राहत मिलेगी…

केंद्र सरकार ने त्योहारों के मौसम से पहले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए कमी कर महंगाई से कुछ राहत दी। रसोई गैस सिलेंडर की कीमत पिछले कुछ समय से बढ़ती ही जा रही थी। विपक्ष बेशक इसे राजनीति के चश्मे से देखेगा, लेकिन आम जन को इससे कुछ राहत तो मिलेगी। अगर रसोई गैस की कीमत बढ़ती जाएगी तो यह मध्यम वर्गीय लोगों के लिए भारी मुश्किल पैदा कर देगी। हमारे देश के गांवों में आज 21वीं सदी में भी कुछ लोग खाना बनाने के लिए चूल्हे में लकड़ी और गोबर के उपले जलाने की विधि अपनाते हैं। यह विधि लोगों के स्वास्थ्य पर इसमें धुआं होने से बुरा असर डालती है, खासतौर पर खाना बनाने वाली महिलाओं पर। केंद्र सरकार ने महिलाओं की सेहत की चिंता करते हुए कुछ राहत दी है।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा