सीमा हैदर के मामले पर फुलस्टॉप लगाए मीडिया

हमारे देश में जब से पाकिस्तान की एक औरत जिसका नाम सीमा हैदर है, और इसके चार बच्चे भी हैं, प्रेम के चक्कर में पडक़र आई है और यहां आकर एक लडक़े से शादी कर ली, तब से मीडिया के कुछ भाग ने इसे आज तक ऐसे सुर्खियों में रखा हुआ है, जैसे इसने न जाने कितना बड़ा कोई महान काम किया है।

हद तो तब हो गई जब इसके राखी के त्योहार को मनाने की बात भी सुर्खियों में आ गई। इस मामले को सुर्खियों में बनाए रखना गलत है, क्योंकि इससे हमारे देश की युवा पीढ़ी पर भी गलत असर पड़ सकता है। सोशल साइट्स पर युवाओं को लड़कियों और औरतों के साथ दोस्ती करना महंगा भी पड़ सकता है। इसलिए मीडिया को चाहिए कि इस मामले को अब यहीं फुलस्टॉप लगा दे। देश में दूसरे बहुत से मुद्दे हैं, उन पर फोकस करें।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा