ISRO : इसरो में भरे जाएंगे ड्राइवर के 18 पद, 18 से 35 आयु वर्ग के युवा 27 नवंबर तक करें आवेदन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की तरफ से ड्राइवर की भर्तियां की जा रही हैं। इस भर्ती के जरिए 18 पदों पर पोस्टिंग की जाएगी। इसमें लाइट व्हीकल ड्राइवर के नौ पद और हैवी व्हीकल ड्राइवर के भी नौ पद हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://vssc.gov.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 27 नवंबर तक आवेदन कर पाएंगे।

आयु सीमा :
18 से 35 साल के बीच।

फीस: 500 रुपए निर्धारित की गई है

सैलरी: 19,900 से 63,200 रुपए प्रतिमाह।

सिलेक्शन प्रोसेस:

रिटन एग्जाम
ड्राइविंग टेस्ट
मेडिकल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

योग्यता :
लाइट व्हीकल ड्राइवर: एसएसएलसी/एसएससी/मैट्रिक/
दसवीं पास। वैलिड एलवीडी लाइसेंस। लाइट व्हीकल ड्राइवर के रूप में तीन साल का अनुभव।

हेवी व्हीकल ड्राइवर:
एसएससी/एसएससी/10वीं पास। वैलिड एचवीडी लाइसेंस। वैलिड सार्वजनिक सेवा बैज।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स:
10वीं की मार्कशीट
12वीं की मार्कशीट
ड्राइविंग लाइसेंस
उम्मीदवारों का फोटो और सिग्रेचर
जाति प्रमाण पत्र
उम्मीदवारों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आधार कार्ड

ऐसे करें आवेदन:
1) ऑफिशियल वेबसाइट 1ह्यह्यष्.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाएं।
2) करियर पेज पर जाएं।
3) संबंधित इसरो केंद्र के टैब पर क्लिक करें।
4) इसरो ड्राइवर पद के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
5) यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
6)लॉग इन करें और इसरो ड्राइवर का फॉर्म भरें।
7) जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
8) फीस का भुगतान करके फॉर्म जमा करें।