एम्स दिल्ली में 3036 पदों के लिए पहली दिसंबर तक एम्स की वेबसाइट पर ऑनलाइन करें अप्लाई

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली ने ग्रुप बी और सी के पदों बंपर भर्ती करने जा रहा है। यह भर्ती कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम के जरिए होगी। एम्स दिल्ली के इस भर्ती अभियान का नोटिफिकेशन जारी किया गया औैर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी पहली दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम की तिथि 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक है। एडमिट कार्ड जारी हेने की तिथि 12 दिसंबर 2023 है।

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग अभ्यर्थियों को 3000 रुपए जमा करना होगा, जबकि एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस को शुल्क के रूप में 2400 रुपए जमा कराने होंगे।

ऐसे करें आवेदन
एम्स दिल्ली की वेबसाइट Recruitment पर जाएं।
अब होम पेज पर दिख रहे https://www.aiimse xams.ac.in/ टैब पर क्लिक करें।
आपके सामने भर्ती नोटिफिकेशन और कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम का नोटिस होगा, जिसे क्लिक कर पढ़ें।
अब आगे बढ़ें और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। लॉगइन कर आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन शुल्क जमा कराएं। जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन प्रिंटआउट करके रख लें।