SBI में निकली बंपर भर्ती, भरे जाएंगे 5 हजार से अधिक पद, 12 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में बंपर भर्ती निकली है। SBI ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। SBI सीबीओ भर्ती अभियान के तहत सर्कल बेस्ड ऑफिसर के कुल 5280 पद भरे जाने हैं। इनमें से 2157 पद अनारक्षित, 1421 ओबीस, 527 ईडब्ल्यूएस, 787 एससी और 388 पद एसटी कैटेगरी के भरे जाने हैं।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का ग्रेजुएट होना जरूरी है। आवेदन प्रक्रिया आज 22 नवंबर से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी बैक की आधिकारिक वेबसाइट http://sbi.co.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 दिसंबर 2023 है।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमअनुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 31 अक्तूबर के आधार पर की जाएगी।

आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन टेस्ट, स्क्रीनिंग और इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होगा। ऑनलाइन परीक्षा जनवरी 2024 में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 120 अंकों की होगी।