Exam : जेबीटी-शास्त्री टेट को पहुंचे प्रदेश के 217 युवा; नॉन-मेडिकल और भाषा टेट की परीक्षा आज

प्रदेशभर में नॉन-मेडिकल और भाषा टेट की परीक्षा आज, पांच सौ प्रतिभागी लेंगे भाग

सिटी रिपोर्टर—धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) नवंबर-2023 परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में किया गया। परीक्षा सुबह और शाम दो सत्रों में करवाई गई। इस दौरान धर्मशाला के गल्र्ज स्कूल में जेबीटी और शास्त्री टेट के कुल 217 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा के पहले सत्र जेबीटी टेट परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 59 केंद्र बनाए गए है, जिसमें कुल 7636 परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। धर्मशाला के गर्ल स्कूल में बने केंद्र में सुबह के सत्र में कुल 189 परीक्षार्थियों में से 174 उपस्थित रहे और बाकि 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरे सत्र में शास्त्री टेट की परीक्षा दो बजे से शुरू हुई और शाम साढ़े चार बजे तक चली, जिसमें कुल 48 परीक्षार्थियों में से 43 ने परीक्षा में भाग लिया और पांच अनुपस्थित रहे। जिसके लिए बोर्ड की ओर से प्रदेश में 2176 परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए है। वहीं 27 नवंबर रविवार को बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में नॉन मेडिकल और भाषा अध्यापक टेट की परीक्षा करवाई जाएगी। जिसके लिए दोनों सत्रों के लिए 98 केंद्रों में 11 हजार 226 प्रदेश के परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए है।

1250 ने दिया एनएमसीएम टेस्ट

सिटी रिपोर्टर—धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश में स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च और टे्रनिंग सोलन की ओर से रविवार को नेशनल मेंनस कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमसीएम) स्कीम के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसके लिए कांगड़ा में सात केंद्र बनाए गए थे। सात केद्रों में कक्षा नवमीं से जमा दो कक्षा के लगभग 1250 के करीब छात्रों ने यह परीक्षा दी। कांगड़ा में यह केंद्र बैजनाथ, देहरा, ज्वालामुखी, नगरोटा-बंगवा, नया कांगड़ा, नूरपुर, पालमपुर में स्थपित किए गए है। परीक्षा दो चरणों में सफल हुई, पहला चरण सुबह दस बजे से 12 बजे तक मैथ व शाम दो से चार बजे तक एचओटी की परीक्षा रही। उधर, डाइट एग्जाम का-आर्डिनेटर डिंपल राजपूत ने बताया कि रविवार को एससीईआरटी सोलन की ओर से प्रदेशभर के 57 परीक्षा केंद्रों में एनएमसीएम स्कॉलरशिप एग्जाम का आयोजन किया गया, जिसमें कांगड़ा के सात केंद्रों में 1250 के करीब विद्यार्थियों ने भाग लिया।