Himachal News: ट्रेनी बीएड प्रशिक्षुओं को मिलेगा मातृत्व अवकाश, बाद में करवाई जाएगी परीक्षा

स्टाफ रिपोर्टर-धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश में बीएड के नए शैक्षणिक सत्र 2023-25 का नवंबर महीने में आगाज हो गया है। वहीं इस बार बीएड प्रशिक्षुओं को मातृत्व और बाल्य देखभाल अवकाश अध्ययन के दौरान मिलेगा। अवकाश पूरा होने के बाद उनकी परीक्षा करवाई जाएगी। इसके साथ ही अध्ययन करने के लिए महिला छात्राएं अपने सेमेस्टर का भी चुनाव कर सकते हैं। इसके साथ ही पुरुष छात्रों के लिए भी बड़ी राहत मिलने जा रही है। इसके तहत अब तक दो वर्षों में कंपलीट होने वाली बीएड को पूरा करने के लिए तीन वर्ष का समय प्रदान किया गया है।

बीएड का शैक्षणिक कार्यक्रम दो वर्ष की अवधि का होगा। ऐसे में अब अपना अध्ययन पूरा करने के लिए प्रवेश तिथि से अधिकतम तीन वर्षों में पूरा किया जा सकता है। ऐसे मामले में जहां तीन वर्षों में चार सेमेस्टर में से तीन सेमेस्टर पास कर लिए गए है। ऐसे विद्यार्थियों को कुलपति चौथे सेमेस्टर, बैक पेपर और नियमित परीक्षा में केवल एक और अवसर की सिफारिश कर सकते हैं। उधर, बीएड कालेज धर्मशाला की प्रिंसीपल प्रो. आरती वर्मा ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र के तहत महिला छात्रों को मातृत्व एवं शिशु देखभाल अवकाश प्रदान किया जाएगा।