माइक्रो फूड प्रोसेसिंग में हिमाचल चमका, विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति को राष्ट्रपति से अवार्ड

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-शिमला
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ़ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइज स्कीम में हिमाचल को बेस्ट परफॉर्मेंस का अवार्ड दिया है। यह अवार्ड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ग्लोबल फूड इवेंट वर्ल्ड फूड इंडिया के समापन पर प्रगति मैदान नई दिल्ली में हिमाचल सरकार को दिया। इस इस स्कीम को लागू करने वाले उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति ने यह अवार्ड ग्रहण किया।  गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ग्लोबल फूड इवेंट का शुभारंभ किया था।

शुभारंभ पर प्रधानमंत्री ने पूरे देश के एक लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप को सीड कैपिटल असिस्टेंट आवंटित की थी। इनमें से 13427 सेल्फ हेल्प ग्रुप मेंबर हिमाचल प्रदेश से हैं, जिन्हें 50.31 करोड़ की मदद भारत सरकार से मिली है। हिमाचल में उद्योग विभाग को इस योजना के तहत 2099 व्यक्तिगत आवेदन भी मिले थे। इनमें से 1215 आवेदन मंजूर कर दिए गए हैं और बैंकों ने इन्हें 22.40 करोड़ कैपिटल सब्सिडी भी रिलीज कर दी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ़ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज स्कीम वर्ष 2020 में भारत सरकार ने लांच की थी, जिसमें स्टेट शेयर सिर्फ 10 फ़ीसदी का था। इस स्कीम के 3 साल पूरे हो चुके हैं और हिमाचल में भी स्वयं सहायता समूहों, सहकारी समितियों और व्यक्तिगत उद्यमियों के माध्यम से फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को मजबूत किया जा रहा है।