Result : तकनीकी बोर्ड ने जारी किया एससीवीटी परीक्षाओं का परिणाम, 93.91 प्रतिशत रहा रिजल्ट

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में सितंबर माह में आयोजित स्टेट काउसंलिंग ऑफ वोकेशन टे्रनिंग (एससीवीटी) की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। आंकड़ों के अनुसार यह परिणाम 93.91 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में प्रदेशभर से प्रथम व द्वितीय वर्ष के कुल 1592 विद्यार्थी अपीयर हुए थे, जिसमें से 1495 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा पास कर ली है। रेगुलर प्रथम वर्ष में 1098 परीक्षार्थी अपीयर हुए थे, जिसमें से 1032 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा पास की। द्वितीय वर्ष में 457 में से 427 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा पास कर ली है। इसके अलावा प्रथम वर्ष में एक री अपीयर व कंवेंशनल के 36 विद्यार्थियों में से 35 ने यह परीक्षा पास की है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से यह परीक्षा प्रदेशभर में स्थापित 20 केंद्रों में करवाई गई थी।

सीटीईटी के लिए कल तक करें आवेदन

नई दिल्ली – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) ने बुधवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा या सीटीईटी जनवरी 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। आवेदक अपने फॉर्म 27 नवंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट ष्ह्लद्गह्ल.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जमा कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर फॉर्म जमा करने का स्टेप्स दिया गया है। सीबीएसई ने शुरुआत में घोषणा की थी कि आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर है। लेकिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थी फॉर्म के लिए आवेदन नहीं कर सकें थे।