जलशक्ति विभाग में पैरा वर्कर भर्ती का रास्ता साफ, इतने पदों पर होगी भर्ती, तैयारी में जुटा विभाग

4500 पदों पर होगी भर्ती तैयारी में जुटा विभाग, मल्टीपर्पस वर्कर्ज के भरे जाएंगे सबसे ज्यादा 2500 पद

विशेष संवाददाता — शिमला

जलशक्ति विभाग में 4500 पदों को भरने का रास्ता साफ हो गया है। विभाग ने पदों को अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित कर दिया है और अब इन श्रेणियों में भर्तियंा आयोजित होंगी। इस संबंध जलशक्ति विभाग की तरफ से प्रमुख अभियंता को पत्र भी जारी किया गया है। जलशक्ति विभाग में पैरावर्कर भर्ती में 4500 पदों में से सबसे ज्यादा 2500 पद मल्टीपर्पस वर्कर के भरे जाएंगे। जबकि पैरा पंप ऑपरेटर के 1276, पैरा फिटर के 500, पैरा कुक के 92 और पैरा हेल्पर के 132 पद भरे जाएंगे।

गौरतलब है कि कैबिनेट में जलशक्ति विभाग में पैरा वर्करों की भर्ती का फैसला लिया गया था। जलशक्ति विभाग ने अब भर्तियों की स्थिति साफ होने के बाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। जलशक्ति विभाग के प्रमुख अभियंता संजीव कौल ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को लेकर स्थिति साफ हो रही है। आगामी दिनों में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभाग द्वारा इसके लिए जल्द ही नियम और शर्तें तय की जाएंगी।