सीएम भगवंत मान सरकारी स्कूलों में, जिला के अलग-अलग स्कूलों का दौरा कर सुविधाओं का लिया जायजा

निजी संवाददाता— रूपनगर

राज्य के शैक्षिक क्षेत्र में किए जा रहे क्रांतिकारी बदलाव की ज़मीनी स्थिति का जायज़ा लेने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुवार को जि़ले के अलग-अलग सरकारी स्कूलों का औचक दौरा किया। मुख्यमंत्री ने रूपनगर जि़ला के स्कूल ऑफ एमिनेंस, सुक्खो माजरा और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुठेरी के सरकारी स्कूलों का दौरा करके स्कूलों में मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्कूलों का औचक दौरा करके खौफ पैदा करने नहीं आए, बल्कि कमियां दूर करने के लिए वह खुद सरकारी स्कूलों में जा रहे हैं, जिससे बच्चों के लिए मानक शिक्षा सुनिश्चित बनाई जा सके।

दूरदराज के इलाकों से पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए यातायात के साधनों की कमी पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी सरकारी स्कूलों को बसें मुहैया करवा रही है, जिससे कोई भी विद्यार्थी साधन की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिल रही तालीम पर संतुष्टि ज़ाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैंने विद्यार्थियों के साथ बातचीत की तो मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी हुई कि सभी बच्चे अपने भविष्य संबंधी बिलकुल स्पष्ट हैं कि उन्होंने जीवन में कौन सा पेशा अपनाना है। मैं यकीन से कह सकता हूं कि अब पंजाब के शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार सरकारी स्कूलों के शानदार नतीजे आएंगे, जिससे मेरी सरकार के प्रयासों को हौसला मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सरकारी स्कूलों को समय के साथी बनाएगी और निश्चित रूप से पंजाब, देश भर में रोल मॉडल बनकर उभरेगा।