Exit Poll 2023: कांग्रेस पर एग्जिट पोल मेहरबान, भाजपा के एमपी में अरमान, यहां पढ़ें पूरी खबर

छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कांग्रेस के आगे रहने की उम्मीद; राजस्थान में कड़ी टक्कर, मिजोरम में एमएनएफ से छिन सकती है सत्ता

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

तेलंगाना में गुरुवार को मतदान खत्म होने के साथ ही पांच राज्यों के एग्जिट पोल भी सामने आ गए, जिनमें कांग्रेस को दो राज्यों में आगे बताया जा रहा है, जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा फिर से सरकार बना सकती है। राजस्थान में कांटे की टक्कर में जहां तीन एजेंसियां फिर से कांग्रेस की सरकार आने की बात कर रही हैं, वहीं चार एग्जिट पोल भाजपा के पक्ष में दिख रहे हैं। हालांकि मध्य प्रदेश में भी लगभग इसी तर्ज पर तीन सर्वे एजेंसियां कांग्रेस के पक्ष में हैं, जबकि चार भाजपा की सरकार बनते दिखा रही हैं। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में तो लगभग सभी एजेंसियां बीआरएस से सत्ता छीन कर कांग्रेस की झोली भरने की बात कर रही हैं। उधर, मिजोरम में सत्तारूढ़ एमएनएफ से सत्ता छिनती हुई लग रही है। एग्जिट पोल में सबसे ज्यादा विरोधाभास आजतक-एक्सिस माय इंडिया और एबीपी-सी वोटर के सर्वे में दिखा। आजतक-एक्सिस माय इंडिया जहां मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार फिर से आने की बात कह रहा है, वहीं एबीपी- सी वोटर इससे बिल्कुल उल्ट एमपी में कांग्रेस सरकार के आने की बात कर रहा है।

इसी तरह राजस्थान में जहां एबीपी -सी वोटर भाजपा सरकार बनने की बात कर रहा है। वहीं आजतक एक्सिस माय इंडिया गहलोत सरकार के फिर से आने की उम्मीद जता रहा है। कुल मिलाकर दोनों राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रहने की उम्मीद बन गई है। उधर, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में मामला कांग्रेस के पक्ष में ही जाता दिख रहा है। दोनों राज्यों में अधिकांश एग्जिट पोल बीआरएस के जाने की ही बात रहे हैं। हालांकि जन की बात और एबीपी-सी वोटर यहां भी कांग्रेस और बीआरएस में नजदीकी मुकाबला बता रहे हैं, लेकिन दोनों बढ़त कांग्रेस को ही दे रहे हैं। मिजोरम में एमएनएफ इस बार कमजोर पड़ती दिख रही है, जबकि यहां जेडपीएम को सत्ता मिलने की उम्मीद सभी एग्जिट पोल जता रहे हैं। आजतक-एक्सिस माय इंडिया तो जेडपीएम को प्रचंड बहुमत मिलता दिखा रहा है। अब तीन दिसंबर को जब चुनाव परिणाम सामने आएंगे, तभी पता चलेगा कि कौन सा एग्जिट पोल सही आंकड़े बताने में कामयाब रहा है।