छात्रवृत्ति चाहिए, तो आठ जनवरी तक करें आवेदन, छठी, सातवीं, आठवीं कक्षा तक मिलेगी स्कॉलरशिप

कार्यालय संवाददाता-सोलन

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पांचवीं कक्षा में नियमित रूप से पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। सभी स्कूलों के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ जनवरी निर्धारित की गई है। दो चरणों की चयन प्रक्रिया में योजना के तहत प्रदेशभर से जिलेवार कोटा के अनुसार 100 मेधावी छात्रों को शीर्ष मैरिट के आधार पर स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। यह स्कॉलरशिप छठी, सातवीं व आठवीं कक्षा तक मिलेगी। पहले चरण की परीक्षा 25 फरवरी, 2024 को प्रदेशभर के विभिन्न 400 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जानी है।

आवेदन की अंतिम तिथि आठ जनवरी है, जबकि संबंधित बीईईओ 15 जनवरी तक इसे ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे। सभी स्कूल प्रभारियों से आग्रह है कि वह ज्यादा से ज्यादा आवेदन भरें ताकि छात्र इसका लाभ उठा सकें

डा. हेमंत कुमार, प्राचार्य, एससीईआरटी सोलन