20 या 21 जनवरी को जारी होंगे जेईई मेन्स के एडमिट कार्ड, वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे डाउनलोड

नई दिल्ली – जेईई मेन्स सेशन-1 की परीक्षा के लिए आवेदन आ चुके हैं। परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी, 2024 से किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जेईई मेन्स परीक्षा के पहले सेशन में 10 लाख से अधिक छात्र भाग ले सकते हैं। वहीं जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे बेसब्री से एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। बता दें, जेईई मेन्स सेशन-1 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पहली नवंबर से शुरू हुई थी और फॉर्म 30 नवंबर तक भरने की अनुमति दी गई थी। छात्रों के एडमिट कार्ड भी परीक्षा की तारीख यानी 24 जनवरी से तीन दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। यानी एडमिट कार्ड 20 और 21 जनवरी को जारी हो सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार वेबसाइट nta.ac.in  और jeemain.nta.ac.in  पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।