साई की उप महानिदेशक बनीं मंडी की ललिता शर्मा; महत्त्वपूर्ण पद पर प्रदेश की पहली महिला, आज से संभालेंगी कार्यभार

महत्त्वपूर्ण पद पर प्रदेश की पहली महिला, आज से संभालेंगी कार्यभार

स्टाफ रिपोर्टर — मंडी

मंडी की ललिता शर्मा भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में उप महानिदेशक के पद पर तैनात हुई हैं। साई में इतने बड़े ओहदे पर पहुंचने वालीं वह प्रदेश की पहली महिला हैं। ललिता शर्मा पहली जनवरी को अपना पद संभालेंगी। मंडी में इसे लेकर खुशी का माहौल है। ललिता शर्मा भारतीय खेल प्राधिकरण में इस समय एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर पूरे उत्तरी क्षेत्र को संभाल रही हैं। अब उन्हें पदोन्नति देकर उप महानिदेशक बनाया गया है, जिससे पूरे खेल जगत में खुशी की लहर है।

बता दें कि ललिता शर्मा मंडी शहर के समखेतर मोहल्ले की रहने वाली हैं तथा जाने-माने इंजीनियर और समाजसेवी हरीश्चंद्र शर्मा की धर्म पत्नी हैं। वर्ष 1985 में उन्हें हिमाचल प्रदेश की पहली स्पोट्र्स क्वीन के किताब से नवाजा गया था, जिसका ताज उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पहनाया था। ललिता शर्मा की कार्य निपुणता व उनके खेल जगत में अहम योगदान को देखते हुए उन्हें बेस्ट सिटिजन ऑफ इंडिया व राष्ट्रीय विद्या सम्मान पुरस्कार से भी नवाजा गया है।