सेक्टर-91 में ओपन एयर जिम, सांसद मनीष तिवारी ने तीन लाख की ग्रांट जारी कर सौंपी सौगात

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है और हमें अपनी सेहत की संभाल करने हेतु रोजाना कसरत करनी चाहिए। यह शब्द श्रीआनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा मल्टीटेक सोसायटी सेक्टर-91 में ओपन एयर जिम स्थापित करने हेतु अपने संसदीय कोटे से जारी तीन लाख रुपए की ग्रांट स्थानीय निवासियों को भेंट करने के अवसर पर कहे। सांसद तिवारी ने कहा कि एक व्यक्ति अपने परिवार और समाज की जिम्मेदारी तभी उठा सकता है, जब वह स्वस्थ हो। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है और हमें अपनी सेहत की संभाल करने हेतु रोजाना कसरत करनी चाहिए। यह युवाओं को नशे की समस्या से दूर रखने में भी मदद करती है। सांसद तिवारी ने कहा कि इस राशि से स्थापित होने वाला ओपन एयर जिम हर उम्र वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

इस दौरान वह देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को खत्म करने पर तुली केंद्र की भाजपा सरकार पर भी बरसे। सांसद ने कहा कि सरकार देश के संविधान के जरिए इसके निर्माता डा भीमराव अंबेडकर की सोच को भी नुकसान पहुंचा रही है। जिसे देश की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में जवाब देगी। जहां अन्य के अलावा, मल्टीटेक रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के प्रधान वरुणदीप सिंह भुमराए महासचिव संदीप सिंह बलए डिप्टी मेयर मोहाली कुलजीत सिंह बेदी, सीनियर कांग्रेस नेता मनजोत सिंह, ब्रिगेडियर बलदेव सिंह, हरजप सिंह औजला, नरेंद्र सिंह मल्ली, अमरजीत सिंह, प्रदीप कुमार, वाशु भोगल भी मौजूद रहे।