मंत्रियों के विभागों में फेरबदल संभव; सीएम सुक्खू बोले, मंडी से चंद्रशेखर को भी जल्द नई जिम्मेदारी देंगे

राजेश मंढोत्रा — शिमला

मंत्रिमंडल विस्तार में दो नए मंत्रियों की शपथ के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संकेत दिया है कि इन्हें पोर्टफोलियो देती बार मंत्रिमंडल में विभागों का फेरबदल भी हो सकता है। अब कैबिनेट में सिर्फ एक पद खाली रह गया है, लेकिन इस फेरबदल में पहले से मंत्री रहे नेताओं के विभागों को बदला जा सकता है। मुख्यमंत्री राजभवन में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अब कैबिनेट में सिर्फ एक पद खाली रह गया है, जिसे जल्दी भरा जा सकता है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भी यह विस्तार हो सकता है। उन्होंने कहा कि अभी विधानसभा में डिप्टी स्पीकर का पद खाली है और मंडी जिला से एकमात्र विधायक चंद्रशेखर को भी जल्द नई जिम्मेदारी नए पद के साथ दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्योंकि नए मंत्री बने हैं, तो अब पोर्टफोलियो में भी थोड़ा बहुत बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि इस विस्तार में जातिगत समीकरणों के अलावा संसदीय क्षेत्रवार बैलेंस को भी देखा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आत्मनिर्भर हिमाचल की जो नींव उनकी सरकार ने पहले साल में रखी है, सभी मंत्री मिलकर एक दिशा में काम करेंगे और इस लक्ष्य को हासिल करेंगे। (एचडीएम)