अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सराहनीय

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है। लगभग चार साल पहले केंद्र सरकार ने इस धारा को हटाने के लिए काम किया था। इसके लिए कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी थी। अब इस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के फैसले को उचित ठहराया है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों ने फैसला सुनाया है। सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग है, केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल खड़े करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा लिया गया फैसला सही है। लेकिन अफसोस कि अब इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है। कुछ राजनीतिक दलों के मंत्री और धर्म विशेष के लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी चुनौती देने का मन बना रहे हैं, हालांकि यह फैसला सराहनीय है।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा