पर्यटकों का आना और हमारे प्रबंध…

हम जल्द ही नए साल में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस अवसर पर हिमाचल में जगह-जगह, खासकर पर्यटकों के लिए मनोरंजक समारोह आयोजित होते हैं। इन समारोहों में आनंद उठाने के लिए प्रदेश में पर्यटकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। इस बार बताया जा रहा है कि रिकार्ड संख्या में सैलानी हिमाचल आए हैं। इसके कारण कहीं-कहीं हमारे प्रबंधों की पोल भी खुली है। बड़ी संख्या में पर्यटक वाहनों का जमावड़ा वहन करनी की क्षमता हमारी सडक़ों में नहीं है।

इसीलिए कई विशेषज्ञ सुझाव देते हैं कि संख्या बल की अपेक्षा हिमाचल को हाई एंड टूरिज्म पर बल देना चाहिए। इससे जहां प्रदेश को पर्याप्त कमाई होगी, वहीं हमारे प्रबंध भी कम नहीं पड़ेंगे। पर्यटन सीजन के दौरान शरारती तत्वों पर नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस की जरूरत भी पड़ती है। इस बार पर्यटकों को आवास का प्रबंध करने में भी कठिनाई आ रही है।

-श्रेया शर्मा