Crime News : अमृतसर से पांच ड्रग तस्कर तीन किलो हेराइन, 5.25 लाख रुपए सहित धरे

निजी संवाददाता— अमृतसर

पंजाब पुलिस ने नशे के धंधे में संलिप्त दो भगौड़े भाइयों और उनके तीन साथियों को तीन किलो हेरोइन और 5.25 लाख रुपए ड्रग मनी समेत गिरफ़्तार किया है। पुलिस के डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए मुख्य अपराधियों की पहचान मंजीत सिंह और लवजीत सिंह गुरु की वडाली छेहरटा, अमृतसर के रूप में हुई है, जबकि इनके तीन साथियों की पहचान कंस कौर निवासी छेहरटा, अमृतसर हरमनजीत सिंह और मनप्रीत सिंह धुन्न ढाहेवाल, तरनतारन के रूप में हुई है।

पुलिस टीम ने उनकी तीन कारों टोयोटा फॉरचूनर,हुडंई आई 20 और रेनो पल्स और एक स्पलैंडर मोटरसाईकल को ज़ब्त करने के अलावा उनके कब्ज़े से तोलने वाला इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी ज़ब्त किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि लवजीत और मनजीत दोनों 2015 से भगौड़े हैं। दोनों दोषी भाई डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस मुंबई को 260 किलोग्राम हेरोइन और दिल्ली स्पेशल सैल को 356. किलोग्राम हेरोइन के मामले में वांछित हैं। पुलिस ने इनकी संपत्तियों की भी पहचान की है, जिनमें अमृतसर में एक घर और मध्य प्रदेश के शिवपुरी, अमृतसर में बाबा बकाला और अमृतसर में रायपुर में जमीन/प्लॉट शामिल हैं।