पुराने बस अड्डे तक चलाओ बसें

चंबा वेलफेयर एसोसिएशन ने मासिक बैठक में मांग को लेकर बुलंद की आवाज
नगर संवाददाता-चंबा
चंबा वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक शनिवार को मुख्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान ओमप्रकाश गोस्वामी ने की। बैठक के दौरान शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तृत मंथन आगामी रणनीति तय की गई। बैठक के दौरान वक्ताओं ने नए बस अड्डे से पुराने बस अड्डे तक पर्याप्त बसें उपलब्ध करवाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि नए बस अड्डे का निर्माण जीरो प्वाइंट के समीप प्रस्तावित था। मगर लोगों के विरोध के बावजूद भी रावी नदी के किनारे बस अड्डे का निर्माण कियाग या। अब नए बस अड्डे से चंबा शहर के लिए पर्याप्त बस सेवा न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इसके अतिरिक्त जीरो प्वाइंट से लेकर शहर के लिए भी पर्याप्त बस सेवा आरंभ करने की मांग उठाई। इस दौरान चंबा शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही पार्किंग की समस्या के निवारण को लेकर भी आवाज बुलंद की गई। बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने शहर से अतिक्रमण हटाने और सामुदायिक केंद्र की व्यवस्था करने की मांग भी उठाई। इस मौके पर एसोसिएशन के महासचिव सुरेश कश्मीरी, दर्शन कुमार मैहता, धर्मपाल, प्रेस सचिव चैन लाल, प्रेम सिंह, ईश्वरी प्रसाद, चेतन मरवाह, भागेश वोहरा, सोहन कुमार शर्मा, मनोहर लाल, रामचंद धीमान व उत्तम चंद धवन आदि मौजूद रहे।