ड्राइवरों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन; ट्रैफिक कानून के विरोध में खोला मोर्चा, की यह अपील

निजी संवाददाता—मुकेरियां

केंद्र सरकार द्वारा ड्राइवरों पर लगाए गए ट्रैफिक कानूनों के विरोध में सोमवार को ड्राइवर समुदाय ने शुगर मिल मुकेरियां के नज़दीक बड़ी संख्या में इक_ा होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए साबी रियाड, करण कुमार सोनू, कुलदीप कुमार, लवली, संदीप कुमार, जोगिंदर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों भारी वाहन चालकों के लिए जो ट्रैफिक कानून बनाए गए हैं, उनमें दुर्घटना की स्थिति में ड्राइवर को दस साल की सजा और आठ लाख रुपए का जुर्माना बहुत ही निंदनीय कानून है। इस कानून का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि ड्राइवर समुदाय बहुत गरीब परिवारों से आता है, उन्हें ड्राइविंग के दम पर अपना घर चलाना भी मुश्किल हो गया है। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा ड्राइवरों के खिलाफ पारित किए गए कानूनों के कारण एक ड्राइवर समुदाय में काफी गुस्सा पाया जा रहा है।

इस मौके पर चालक समुदाय और ट्रक मालिकों ने केंद्र सरकार से अपील की कि अगर उन्होंने इस कानून को रद्द नहीं किया, तो चालक समुदाय अपने परिवार के साथ सडक़ों पर उतरकर धरना देने को मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस कानून के खिलाफ दसूहा और मुकेरियां में तीन जनवरी तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने ड्राइवर समुदाय से इस विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की, ताकि सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों का पुरजोर विरोध किया जा सके। इस अवसर पर साबी रियाड मुकेरियांए, करण कुमार सोनू, कुलदीप कुमार, लवली, संदीप कुमार, जोगिंदर सिंह, सतनाम सिंह, दविंदर सिंह, जस्सी रामगढिय़ा, मंजीत सिंह, तरसेम सिंह, निशान सिंह, रणजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, मनोज कुमार, सुरिंदर सिंह, गुरमेल सिंह, जरनैल सिंह, शमशेर सिंह मनी, इकबाल सिंह, जसवंत सिंह आदि बड़ी संख्या में ड्राइवर मौजूद थे।