सालासर धाम को आठवां जत्था रवाना, विधायक कुलवंत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की बस

स्टाफ रिपोर्टर— मोहाली

विधायक कुलवंत सिंह मोहाली ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत गुरुवार को यहां प्राचीन शिव मंदिर मटौर (मोहाली) से साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले के तीर्थयात्रियों के आठवें जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की पंजाब के लोगों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब के लोगों से किए गए हर वादे को पूरा कर रहे हैं, चाहे वह मुफ्त बिजली हो, नागरिक केंद्रित सेवाओं की घर-घर डिलीवरी और कई अन्य वादे हों। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने पंजाब के उन लोगों की इच्छा का सम्मान किया है, जो तीर्थयात्रा पर जाना चाहते थे, लेकिन अपनी वित्तीय बाधाओं के कारण जाने में असमर्थ थे। उन्होंने कहा कि लोगों को उनके समग्र तीर्थ स्थान तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र को आठ-आठ बसें उपलब्ध कराई गई हैं।

बस में चढऩे के लिए वहां एकत्र हुए तीर्थयात्रियों से बातचीत करते हुए उन्होंने उन्हें शुभकामनाएं दीं और बताया कि पंजाब सरकार ने इस दो दिवसीय धार्मिक यात्रा के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था की है। उन्होंने बस में चढऩे से पहले प्रत्येक तीर्थयात्री को टॉयलेटरी किट के अलावा एक कंबल, एक तकिया और एक चादर युक्त किट भी सौंपी। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय तीर्थयात्रा के लिए सालासर धाम में रात्रि विश्राम की व्यवस्था होगी। तीर्थयात्रियों ने कहा कि वे सभी पंजाब के मुख्यमंत्री एस. भगवंत सिंह मान के प्रति बहुत सम्मान करते हैं, जिन्होंने उन्हें नि:शुल्क धार्मिक अवसर प्रदान किया।