बिजली बोर्ड के कर्मियों ने लगाए नारे

चंबा में बिजली बोर्ड प्रबंधन की डिवाइड एंड रूल पालिसी का विरोध
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड इंप्लाइज एंड इंजीनियर व पेंशनर के संयुक्त फ्रंट के आह्वान पर शनिवार को भी बोर्ड कार्यालय गेट के बाहर बिजली बोर्ड प्रबंधन की डिवाइड एंड रूल पालिसी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सरकार व बिजली बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। इस मौके पर राज्य मुख्य सचिव मुकेश कुमार जट ने कहा कि पिछले रोज सरकार के आदेशों के बाद बिजली बोर्ड प्रबंधन ने कर्मचारियों के वेतन बहाल करने के आर्डर तो जारी कर दिए हैं। मगर पेंशनर की पेंशन बहाली को लेकर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं। बिजली बोर्ड प्रबंधन की इस डिवाइड एंड रूल पालिसी का संयुक्त फ्रंट कडे शब्दों में निंदा करता है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि बोर्ड पेंशनरों की पेंशन जारी न होने तक कर्मचारी भी अपना वेतन नहीं लेंगें।

यूनियन की चंबा यूनिट के प्रधानन अशोक व सचिव प्रताप चंद ने कहा कि पिछले नौ माह से बोर्ड अस्थाई प्रबंध निदेशक के सहारे चल रहा है। इससे बिजली बोर्ड की कार्यप्रणाली बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस कारण कर्मचारियों को वेतन व पेंशनरों को पेंशन इस माह समय पर नहीं मिल पाई है। शनिवार के धरना-प्रदर्शन में पावर इंजीनियर एसोसिएशन के ईं तेजू राम, हंसराज के अलावा पेंशनरों में आत्मा राम, आज्ञापाल चडढा, दलीप चौणा, बुधिया राम के अलावा यूनियन के राज्य सलाहकार अनिल वर्मा सहित काफी तादाद में कर्मचारियों व पेंशनरों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।