कलेरा लिंक रोड की रखी नींव, पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह ने दी सौगात, 61 लाख से बनेगी सडक़

स्टाफ रिपोर्टर—मोहाली

पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट के नेतृत्व में पंजाब की मंडियों और ग्रामीण क्षेत्रों का विकास तेजी से हो रहा है। इसी श्रृंखला के तहत गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बंगा-फगवाड़ा रोड से गांव कलेरां लिंक रोड का नींव पत्थर रखने के लिए विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की और 61 लाख रुपए की लागत से बनने वाली कलेरां लिंक रोड का नींव पत्थर रखा। इस दौरान पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी और कहा कि यह सब पंजाब के सीएम मान के कुशल नेतृत्व और लोगों के सहयोग से ही विकास संभव हो रहा है। इस सडक़ के निर्माण से जहां लोगों को आवागमन में आसानी होगी, वहीं स्कूल-कालेज जाने वाले छात्रों को भी सुविधा होगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब में बारिश और बाढ़ के कारण ग्रामीण इलाकों में काफी नुकसान हुआ है और केंद्र सरकार की ओर से आरडीएफ पर रोक लगाने से पंजाब के गांव का विकास रुक गया है। अगर आरडीएफ जारी हो जाता है, तो पंजाब के गांवों की लगभग 8880 किलोमीटर सडक़ें बनाई जा सकती हैं, लेकिन इन सबके बावजूद भी मंडी बोर्ड द्वारा विकास कार्य किए जा रहे हैं। हरचंद सिंह बरसट ने लोगों से वादा किया कि जैसे ही हमें केंद्र सरकार की तरफ से आरडीएफ आएगा, सभी सडक़ों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी बोर्ड को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए जहां मंडियों में एटीएम और यूनीपोल लगाने के काम पर जोर दिया जा रहा है, वहीं मार्केट कमेटी बंगा द्वारा ऑफ सीजन में कार्निवल का आयोजन कर मंडी का उपयोग किया गया है।