हाजीपुर सेवा केंद्र चोरों के निशाने पर; बैटरियां-UPS-डीवीआर ले उड़े चोर, पुलिस ने शुरू की छानबीन

निजी संवाददाता—हाजीपुर

हाजीपुर के सेवा केंद्र को चोरो ने अपना निशाना बनाते हुए सेवा केंद्र के अंदर लगी 16 बैटरी, एक यूपीएस, एक सीपीयू, एक डीवीआर, एक हार्ड डिस्क व एक जनरेटर बैटरी चोरी किए जाने से सेवा केंद्र का कामकाज ठप होने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को जैसे ही सेवा केंद्र के कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर आए, तो उन्होंने देखा की सेवा केंद्र का मेन दरवाजा खुला हुआ था, जब उन्होंने अंदर जाकर देखा, तो चोर सेवा केंद्र के मेन दरवाजे के ताले तोडक़र सेवा केंद्र के अंदर पड़े सामान को ले गए थे।

सेवा केंद्र के कर्मचारियों द्वारा इस चोरी की घटना की सूचना हाजीपुर पुलिस को दे दी गई है। सेवा केंद्र में हुई चोरी के कारण सेवा केंद्र का कामकाज ठप पडऩे से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रही। भारी सर्दी में भी लोग दूर-दूर गांवों से अपना काम करवाने आए है। शहर के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सेवा केंद्र का बंद पड़ा काम अति शीघ्र शुरू किया जाए और चोरों को काबू किया जाए।