Himachal Weather : प्रदेश के सात जिलों में 48 घंटे के लिए धुंध का यलो अलर्ट जारी, बढ़ेगी ठंड

कुफरी और मशोबरा में गिरे फाहे
विशेष संवाददाता — शिमला
प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है और शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज हुई है। कुफरी, मशोबरा समेत ऊपरी इलाकों में मंगलवार दोपहर को कुछ देर के लिए बर्फ के फाहे गिरते रहे। न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। मौसम विभाग ने सात जिलों में आगामी 48 घंटे के लिए धुंध का यलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा, सिरमौर के पांवटा साहिब और धौलाकुआं सहित सोलन के बद्दी-नालागढ़ में धुंध की संभावना बनी रहेगी। मंगलवार को मौसम खराब होने के बाद तापमान में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अभी कुकुसमेरी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां तापमान माइनस 8.6 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है।

इसके अलावा समधो में माइनस 5.2 डिग्री, कल्पा में माइनस 3.2 डिग्री, नाराकंडा में माइनस 2 डिग्री, रिकांगपिओ में माइनस 0.6 डिग्री और कुफरी में माइनस 0.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। शिमला में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 0.9 डिग्री सेल्सियस, भुंतर में 0.8 डिग्री, पालमपुर में 3 डिग्री सेल्सियस, सोलन में 1.1 डिग्री, चंबा में 2.9 डिग्री और डलहौजी में 2.8 डिग्री, धर्मशाला में 5.2 डिग्री सेल्सियस, ऊना में 4.7 डिग्री, नाहन में 6.9 डिग्री और पावंटा साहिब में आठ डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में खुश्क बने रहने की संभावना है।