Ind vs SA 2nd Test: केपटाउन में सिराज ने बरपाया कहर, दक्षिण अफ्रीका की टीम 55 पर ढेर

केपटाउन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 55 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है। भारत के तेज गेंदबाजों ने किसी भी बल्लेबाज को क्रिज पर जमने नहीं दिया। दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। भारत के ओर से मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में 15 रन देकर सबसे अधिक 6 विकेट झटके। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट झटके। अफ्रीटी टीम के सिर्फ दो बल्लेबाज वेरियने 15 और बेडिंघम ने 12 रन बनाए इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम के खिलाफ अफ्रीकी टीम का किसी एक पारी में यह सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले साउथ अफ्रीका टीम ने नवंबर 2015 में भारत के खिलाफ 79 रनों पर ढेर हो गई थी। तब अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट झटके थे।