जय श्रीराम… रामलला के रंग में रंगा चंबा

श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर भक्ति में डूबे रामभक्त, प्रभातफेरियों में नाचते-गाते निकली भक्तों की टोली

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
श्री रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर शहर के विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला आरंभ होने से शहर रामभक्ति रस में डूब गया है। रविवार को शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मी नाथ मंदिर सहित श्री सीताराम मंदिर बनगोटू, जुलाहकड़ी, नर सिंह मंदिर सपड़ी व शिव मंदिर सुराड़ा को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रविवार से ऐतिहासिक लक्ष्मीनाथ मंदिर में विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना के साथ रामायण का अखंड पाठ भी आरंभ हुआ, जिसकी समाप्ति सोमवार दोपहर बाद होगी। इससे पहले रविवार सवेरे शहर के विभिन्न मोहल्लों से प्रभातफेरियां भी निकाली गई। मुख्य चौक पर प्रभातफेरियों का जोरदार स्वागत किया। प्रभातफेरियों के गुजरते वक्त गली- मोहल्ले जय श्री राम के भजनों व नारों से गंूज उठी। सोमवार को सनातन धर्मसभा चंबा की ओर से शहर में प्रभातफेरी निकालने के साथ लक्ष्मी नाथ मंदिर में भजन-कीर्तन किया जाएगा। रामचरित मानस के पाठ की समाप्ति के बाद श्री राम चंद्र की षोडशोपाचार पूजा की जाएगी। इसके उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा।

श्री सीताराम मंदिर जनसाली में भी सुंदर कांड का पाठ और प्रसाद वितरण के साथ ही दीप प्रज्जवलित किए जाएंगें। श्री सीताराम मंदिर बनगोटू में भजन- कीर्तन के अलावा प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूजा- अर्चना के साथ ही प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही शाम को आरती के साथ मिटटी के पांच सौ दीये प्रज्जवलित करने के साथ ही आतिशबाजी की जाएगी। श्री रामलीला क्लब चंबा की ओर से 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य समारोह के तौर पर मनाया जाएगा। राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर शहर में प्रभातफेरी व शोभायात्रा निकाली जाएगी। सोमवार को राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा। दोपहर बाद शहर में पुराने बस अड्डे से लेकर मेन चौक तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही सांझ पहर भव्य आरती की जाएगी। बहरहाल, चंबा जिला में अयोध्या में रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।