90 मिनट में होगी जमीन की रजिस्ट्री, सब-रजिस्ट्रार दफ़्तर में एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं

मोहाली के सब-रजिस्ट्रार दफ़्तर में एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं, महिलाओं के लिए बैठने का विशेष प्रबंध

निजी संवाददाता— मोहाली

मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य निवासियों को बिना किसी परेशानी के आसान और पारदर्शी नागरिक सेवाएं देने की वचनबद्धता पर चलते हुए राज्य सरकार द्वारा मोहाली के सब रजिस्ट्रार दफ़्तर को अति आधुनिक बनाया जा रहा है। इस दफ़्तर में रजिस्ट्री करवाने वालों को एक ही छत के नीचे एक ही दिन में सभी सेवाएं मिलेंगी और 90 मिनटों के अंदर रजिस्ट्री की पूरी प्रक्रिया मुकम्मल होने पर रजिस्ट्री की कॉपी मिलेगी। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर बन रहे पंजाब के पहले अति.आधुनिक सब-रजिस्ट्रार दफ्तर के कार्य की समीक्षा करने के लिए मुख्य सचिव अनुराग वर्मा द्वारा दौरा किया गया। उन्होंने जि़ला प्रशासनिक कांप्लैक्स मोहाली में अलग-अलग दफ़्तरों जैसे तहसील, फर्द केंद्र, आरटीए आदि का औचक दौरा कर वहां मौजूद लोगों के साथ सीधी बातचीत करके फीडबैक हासिल की। उन्होंने कहा कि दफ्तरों में मौजूद कर्मचारियों को हिदायत की कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश हैं कि सरकारी दफ्तरों में कार्य करवाने के लिए आने वालों को कोई परेशानी न हो और लोगों को पारदर्शी एवं समयबद्ध सेवाएं मिलें।

मुख्य सचिव श्री वर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ नए बनने वाले दफ्तर का दौरा करने के बाद इस संबंधी विस्तृत मीटिंग भी की। श्री वर्मा ने बताया कि रजिस्ट्री करवाने वालों की परेशानी बिलकुल ख़त्म करने और उनके समय की बचत करने के लिए अति आधुनिक सुविधाओं से लैस सब-रजिस्ट्रार दफ़्तर स्थापित किया जा रहा है। इस मौके पर सचिव लोक निर्माण विभाग प्रियांक भारती, विशेष सचिव राजस्व केशव हिंगोनिया, डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन, स्टाफ अफसर टी बैनिथ, एसएसपी डा. संदीप गर्ग, एडीसी (जनरल) विराज एस तिडक़े, एसडीएम चंदर जोति सिंह, चीफ़ आर्किटेक्ट मैडम सपना, जि़ला राजस्व अफसर अमनदीप चावला, सब-रजिस्ट्रार बीरकरन सिंह और तहसीलदार कुलदीप सिंह ढिल्लों भी उपस्थित थे।