डीएवी चंबा में गूंजे देशभक्ति के तराने

स्कूल में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, प्रिंसीपल अशोक कुमार ने किया ध्वजारोहण
नगर संवाददाता-चंबा
डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल अशोक कुमार गुलेरिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंनेे अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 के दिन देश में हमारा संविधान लागू हुआ तथा भारत एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न लोकतांत्रिक गणराज्य बना था। उन्होंने उपस्थित छात्रों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने चाणक्य नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दृढ आत्मविश्वास एवं निरंतर पुरुषार्थ के माध्यम से चाणक्य ने अपनी उत्तम नीतियों के माध्यम से राष्ट्र के स्वाभिमान, स्वाधीनता तथा संस्कृति को स्थिरता एवं सुदृढ़ता प्रदान की।

उन्होंने विद्यार्थियों को देश की उन्नति में अपना योगदान देने को कहा। उन्होंने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्त्व के बारे में बताते हुए देश को आजाद करने वाले वीरों के ऊपर प्रकाश डाला तथा बच्चों को उनके मार्ग पर चलने के लिए कहा। उन्होंने देश पर मर मिटने वाले वीरों के बारे में बताते हुए सभी को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के अलावा काफी तादाद में छात्र मौजूद रहे।