हिमाचल के बजट से जुड़ी हैं लोगों की उम्मीदें…

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से होगा और 29 फरवरी तक चलेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने मौजूदा कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगे। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री के आगामी वित्त वर्ष के बजट से प्रदेश के युवाओं, कर्मचारियों, पेंशन भोगियों के साथ-साथ समाज के प्रत्येक वर्ग को खासी उम्मीदें हैं। बेरोजगार रोजगार का पिटारा खुलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, तो कर्मचारी वित्तीय लाभ मिलने की। सबसे बड़ी उम्मीद महिलाओं को है। बहरहाल लोकसभा चुनाव से पहले के इस बजट में सरकार की तरफ से लोक लुभावन घोषणाओं की उम्मीद है, हालांकि मुख्यमंत्री प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प ले चुके हैं। ऐसे में देखना होगा कि अपने दूसरे बजट में मुख्यमंत्री संसाधन जुटाने के लिए क्या कदम उठाते हैं।

-श्रेया शर्मा, कांगड़ा