गांधी जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लें…

30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। महात्मा गांधी के आदर्श सामाज और दुनिया को एक अच्छी राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। गांधी जी की तीन बातें आज भी दुनिया को एक अच्छी सच्ची राह की ओर अग्रसर कर सकती हैं, वो तीन बातें हैं- बुरा मत देखो, बुरा मत बोलो और बुरा न सुनो। लेकिन अफसोस कि आज महात्मा गांधी के देश में ही इन बातों के विरुद्ध लोग चल रहे हैं। महात्मा गांधी देशप्रेमी ही नहीं, बल्कि प्रकृति और जीव-जंतुओं की रक्षा के प्रति अहिंसा प्रेमी भी थे। ऐसे ही नहीं दुनिया मोहन दास कर्मचंद को महात्मा गांधी के नाम से पुकारती या फिर ऐसे ही इनको महात्मा की उपाधि नहीं मिल गई थी। उनके सामाजिक कामों के कारण उन्हें आज भी याद किया जाता है।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा