धर्मशाला में CU निर्माण को लेकर दूसरे दिन भी सांकेतिक प्रदर्शन जारी, इन्होंने संभाला मोर्चा

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला परिसर के निर्माण हेतु 30 करोड़ रुपए अविलंब जमा करवाने हेतु सांकेतिक कर्मिक धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इस धरने पर हर रोज धर्मशाला की जनता अपनी मांग के समर्थन में बैठ रही है तथा सरकार से गुहार लगा रही है कि धर्मशाला परिसर का निमार्ण कार्य अविलंब शुरू हो।

इस कड़ी में आज जदरांगल की महिलाओं ने धरने की बागडोर को थामा। धरने पर उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू से अविलंब पैसा जमा करवाने की गुहार लगाई। यह बात उन्होंने एक पहाड़ी गीत के माध्यम से साझा की।