इग्नू में बीएड-पीएचडी-बीएससी नर्सिंग कोर्सेस में एडमिशन लेने की आज अंतिम तिथि

इग्नू में बीएड या पीएचडी या बीएससी नर्सिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इन कोर्स के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर थी।

इग्नू द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन कोर्सेस के लिए कैंडिडेट्स अब तीन जनवरी 2024 तक अप्लाई कर सकेंगे। इग्नू ने जुलाई 2023 के लिए पीएचडी में और जनवरी 2024 के लिए बीएड और बीएससी नर्सिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर को शुरू की थी। उम्मीदवार विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर एक्टिव लिंक से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह फीस 1000 रुपए है, जिसका भुगतान अप्लाई करते समय ही करना होगा।