चंबा कालेज के स्वयंसेवियों ने संवारे गांव के रास्ते

शिविर के पांचवें दिन छेड़ा स्वच्छता अभियान, नगर परिषद को सौंपा एकत्रित प्लास्टिक
नगर संवाददाता-चंबा
राजकीय महाविद्यालय चंबा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर समर्पण 2023 के पांचवे दिन स्वयंसेवियों ने सुल्तानपुर वार्ड में रावी नदी किनारे में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वयंसेवियों ने रास्तों व पनिहारे की सफाई करने के साथ कूड़े-कर्कट का उचित निपटान किया। स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान के दौरान एकत्रित प्लास्टिक को नगर परिषद के सुपुर्द किया। इसके साथ ही स्वयंसेवियों ने सुल्तानपुर बाजार में प्लास्टिक का धुआं- मौत का कुआं, पेड़ लगाओ- पर्यावरण बचाओ, एक दो एक दो, बाहर कूड़ा फेंकना छोड़ दो के नारे लगाते हुए जागरूकता रैली निकालकर दुकानदारों को पर्यावरण संरक्षण संबंधित विषय पर जागरूक किया गया। अकादमिक सत्र में सेवानिवृत्त भाषा अध्यापक अनूप राही ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की। उन्होंने स्वयंसेवियों को नैतिक मूल्यों के बारे में बताया।

उन्होंने अनुशासन व नैतिक मूल्यों के बीच का भेद बताया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, वफादारी, सच्चाई, मिलजुलकर रहना, भेद-भाव न करना, सहनशीलता, समानता व परिपक्वता इत्यादि विभिन्न नैतिक मूल्य हैं। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अविनाश व प्रो. संतोष देवी, प्रो. सचिन ठाकुर, स्टाफ में मोनिका ठाकुर, रविंद्र सिंह, हितेश सलवानिया, संजय शर्मा, सुल्तानपुर वार्ड की पार्षद सीमा कुमारी, नगर परिषद चंबा के कर्मचारी व स्वयंसेवियों में दीक्षा, प्रियंका, चारुल, अश्विन, दिव्या ज्योति, कुलदीप, जश्नदीप, लेखराज, अंशुल, कंचन, कनु, गायत्री, रेखा, रामदेई, बिंदिया, स्माइल शर्मा, दुनेश, धीरेंद्र सिंह, रोहन, सूजल, वर्षा जरयाल, तरुण, नवीन, विजय, पिंकू, चुना लोन, दीपक, कुलदीप, आरती, शालू, जितेंद्र, मनु, लतू, प्रिया शर्मा, ज्योति, सुनीता, अंजली इत्यादि उपस्थित रहे।