मोहाली प्रेस क्लब को मांगेंगे जमीन, लोहड़ी मेले के शुभारंभ पर कृषि मंत्री ने क्लब को दी 50 हजार की सौगात

स्टाफ रिपोर्टर— मोहाली

मोहाली प्रेस क्लब (रजि.) ने स्थानीय चश्मा शाही रिजॉर्ट में 18वें धीयां दी लोहड़ी मेले का आयोजन किया, जिसमें पंजाब कृषि एवं पशु पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुडिय़ां मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि मेले की अध्यक्षता हलका विधायक कुलवंत सिंह ने की। मेले के दौरान समाज सेविका जगजीत कौर काहलों ने लोहड़ी जलाने की रस्म अदा की। इस अवसर पर कृषि एवं पशु पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने कहा कि वह अपने साथ चार कैबिनेट मंत्रियों और स्थानीय विधायक कुलवंत सिंह को साथ लेकर मोहाली में प्रेस क्लब के लिए जमीन देने की चाराजोई करेंगे। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह जल्द ही मोहाली में प्रेस क्लब स्थापित करने का श्रेय ले। उन्होंने कहा कि मैं इस बात से बेहद हैरान हूं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध शहर मोहाली में प्रेस क्लब के लिए कोई जगह नहीं है। इस मौके पर उन्होंने मोहाली प्रेस क्लब के लिए 50,000 रुपए की राशि देने की भी घोषणा की।

इस मौके पर मोहाली के विधायक स. कुलवंत सिंह ने प्रेस क्लब के सदस्यों को धीयां दी लोहड़ी की बधाई दी और कहा कि मोहाली में प्रेस क्लब का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री खुडिय़ां को संबोधित करते हुए कहा कि अब हमारी सरकार है और हम दोनों मिलकर इस काम को अंजाम देंगे। कुलवंत सिंह ने कहा कि लोकतंत्र का चैथा स्तंभ कही जाने वाली प्रेस के लिए यहां एक प्रेस क्लब का होना जरूरी है और इसके लिए मैं पूरा सहयोग दूंगा। लोहड़ी मेले के दौरान संगीतक समारोह की शुरुआत मशहूर गायक हरिंदर हर ने धार्मिक गीत गाकर की। उनके बाद प्रसिद्ध पंजाबी गायक रोमी रंजन, एकम चनौली, विक्की धालीवाल ने अपने हिट गानों से लोगों का मनोरंजन किया, जबकि महान गायक जगतार जग्गा ने ‘तेरी मां ने शीशा तोडता’ वे मैं मुख वे ना तक्या स्वार के गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान लिटिल चैंप की सेकेंड रनरअप साइसा गुप्ता ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।