150 परीक्षा केंद्रों ने नहीं भेजी कैमरा डिटेल, CCTV डिटेल न मिलने पर शिक्षा बोर्ड रद्द करेगा सेंटर

सिटी रिपोर्टर — धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से पहली-दो मार्च से दसवीं व जमा दो शैक्षणिक सत्र 2023-24 की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं संचालित करवाई जाएंगी। इसके लिए बोर्ड की ओर से परीक्षाओं केंद्रों में नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है। इसके अलावा बोर्ड की ओर से जिला स्तर पर फ्लाइंग स्क्वायर्ड भी नियुक्त किए गए हैं। बोर्ड की ओर से जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, उन परीक्षा केंद्रों से कैमरा सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं या नहीं, इसकी डिटेल बोर्ड ने मांगी थी। बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में दो हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिनमें से अभी तक 150 परीक्षा केंद्रों ने कैमरों का सुचारू रूप से कार्य न करने की स्थिति साफ नहीं की है और बोर्ड को किसी भी प्रकार की डिटेल नहीं दी गई है। इसके बाद अब उन परीक्षा केंद्रों को जल्द डिटेल न देने पर नोटिस जारी किया जाएगा।

इसके अलावा बोर्ड की ओर से बनाए गए परीक्षा केंद्रों में यदि कैमरा सही ढंग से कार्य नहीं करता है, तो बोर्ड उन परीक्षा केंद्रों को रद्द भी कर सकता है। परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में बोर्ड की ओर से एसओएस और नियमित एक लाख 75 हजार के करीब छात्रों के लिए 2258 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जो प्राइवेट और राजकीय विद्यालय में स्थापित किए गए हैं। बोर्ड की ओर से राजकीय स्कूलों में 2018 और प्राइवेट स्कूलों में 240 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि जिन भी परीक्षा केंद्रों ने सीसीटीवी कनेक्टीविटी की डिटेल नहीं दी है, वे केंद्र जल्द से जल्द डिटेल जमा करवा दें। इसके बाद केंद्रों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। जल्द ही केंद्रों की सीसीटीवी डिटेल न मिलने पर परीक्षा केंद्र रद्द किए जा सकते हैं।