अंगलोट स्कूल प्रबंधन समिति सबसे बेहतर

बनीखेत में सम्मान समारोह में कैल ने दूसरा, बलेरा स्कूल ने झटका तीसरा स्थान
स्टाफ रिपोर्टर-बनीखेत
समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा खंड बनीखेत में प्राथमिक पाठशालाओं की उत्कृष्ट स्कूल प्रबंधन समिति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला अंगलोट को पहला स्थान हासिल हुआ। राजकीय प्राथमिक पाठशाला कैल ने दूसरा और राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बलेरा ने तीसरा स्थान पाया। समारोह में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मनी बहादुर थापा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। निर्णायक मंडल में केंद्रीय मुख्य शिक्षक जोगिंद्र सिंह डलहौजी, अजय राणा सुदली व रचना कुमारी बगढार शामिल रहे।

इसके साथ ही समारोह के दौरान बच्चों के लिए आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कैल पहले, गरंगड दूसरे व गुनियाला तीसरे स्थान पर रहा। मुख्यातिथि मनी बहादुर थापा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाली स्कूल प्रबंधन समितियों को क्रमश: 3000, 2000 व 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि व स्मृति चिंह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों की समग्र शिक्षा के तहत प्रतिभागिता प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को क्रमश: 500, 300 व 200 रुपए की नकद राशि व साथ मे स्मृति चिंह व प्रशस्ति पत्र दिया गया। समारोह में मंच संचालन शाम अजनबी ने किया। समारोह के सफल आयोजन में समग्र शिक्षा की टीम के सदस्यों में सुरेखा ठाकुर व रवि कुमार का विशेष योगदान रहा।