अर्पिता गुप्ता, दीप राज का भाषण सबसे बढिय़ा

सलूणी कालेज में सडक़ सुरक्षा क्लब ने छात्रों को बताए यातायात नियम, लिमिट में ही गाड़ी चलाने पर किया जागरूक

निजी संवाददाता-सलूणी
राजकीय महाविद्यालय सलूणी में सोमवार को सडक़ सुरक्षा क्लब की ओर से साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर प्रो. गुरदेव सिंह ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम का संचालन सडक़ सुरक्षा क्लब के सदस्य व संचालक प्रो. शुभम डोगरा ने किया। इस दौरान छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में अर्पिता गुप्ता (बीए तृतीय वर्ष) ने पहला, दीप राज (बीकाम द्वितीय वर्ष) और वंशिका ठाकुर (बीए प्रथम वर्ष) ने संयुक्त तौर से दूसरा और साक्षी और दीक्षा (बीए प्रथम वर्ष) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रो. गुरदेव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में हर वाहन चालक को सडक़ सुरक्षा संबधी जानकारी होना अति आवश्यक है। बढ़ती दुर्घटनाएं आपदा के रूप में एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। जागरूकता एवं शिक्षा से ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। डा. सौरभ मिश्रा ने अपने वक्तव्य में बच्चों से कहा दूसरों के जीवन का सम्मान करें और उसे बचाने के लिए अपने व्यवहार में बदलाव लाएं। यातायात नियमों का पालन और सीमित गति से वाहन चलाकर संयम के इस मूलमंत्र को अपनाएं। प्रो. पिंकी देवी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। इस कार्यक्रम में तेजेंद्र नेगी व प्रो. दिनेश कुमार भी मौजूद रहे।